Promotional Activities

1.  भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, विगत 44 वर्षों से भोपाल शहर के रहवासियों को उच्च गुणवत्ता के साँची दूध एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है |

2.  भोपाल दुग्ध संघ सहकारिता अधिनियम 1960 के अंतर्गत पंजीबद्ध सहकारी संस्था है | जो कि ग्रामीण क्षेत्रों के दुग्ध उत्पादकों से दूध संकलित कर ISO प्रमाणित
      अत्याधुनिक संयंत्र में प्रसंस्कृत कर 33 कड़े मानकों पर परीक्षण कर उच्च गुणवत्ता के साँची दूध एवं दुग्ध उत्पादों का निर्माण कर उपभोक्ताओं तक पहुंचाता है |

3.  उपरोक्त अभियान के तहत उपभोक्ताओ कों उनके द्वारा उपयोग किये जा रहे दूध की निशुल्क जांच की व्यवस्था की गयी है,
      जिसके तहत उपभोक्ता साँची अथवा कोई भी ब्रांड या खुले दूध की जांच शिविर पर उपस्थित होकर करा सकता है |

4.  उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु होम डिलीवरी व्यवस्था भी सम्बंधित डिपो/पार्लर एजेंटों द्वारा की जाती है |

5.  भोपाल दुग्ध संघ द्वारा भोपाल शहर के रहवासियों हेतु विगत कई वर्षों से अग्रिम कार्ड (एडवांस कार्ड) योजना सा संचालन किया जा रहा है |
      जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को एक माह का अग्रिम कार्ड बनाये जाने पर 50 पैसे प्रतिलीटर की छूट प्रदान की जाती है | उपरोक्त अभियान के तहत उपभोक्ता
      ऑन द स्पॉट अग्रिम कार्ड बना सकते है | इस हेतु शिविर में उपस्थित मार्केटिंग कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की जा सकती है |

6.  FSSAI द्वारा भोपाल दुग्ध संघ डेयरी संयंत्र, भोपाल को A प्लस श्रेणी प्रदान की गयी है |